The historical test match between India and Afghanistan has landed in controversy after Team India’s manager Sunil Subramaniam was caught on camera using mobile phone inside the dressing room. ICC has pulled up BCCI over the misconduct by their official.
भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला गया टेस्ट मैच अब कंट्रोवर्सी में फस गया। दरअसल मैच के दौरान कैमरों ने भारतीय टीम के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम को ड्रेसिंग रूम में मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पकड़ लिया। यह भी देखा गया की वह मैच खेल रहे खिलाड़िओ में मोबाइल पर कुछ दिखा रहे थे। इस के बाद अब आईसीसी ने बीसीसीआई को लताड़ लगायी है।